Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 13:25
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: एयर इंडिया के एक जहाज में एक हिरोइन के प्लेन के कॉकपिट में बैठने का खुलासा हुआ है। बैंगलोर से हैदराबाद जानेवाली उड़ान में पूरे सफर को इस अदाकार ने जहाज के कॉकपिट में बैठकर तय किया। सीट पर जहां सिर्फ ऑबजर्वर के बैठने की इजाजत होती है वहां अमुक विमान के पायलट ने दक्षिण भारत की अदाकारा निथ्या मेनन को बैठने की इजाजत दे दी ।
इस मामले में खुलेआम जहाज उड़ाने के नियमों की अनदेखी की गई है। मामले के खुलासे के बाद विमान के दोनों पायलटों को सस्पेंड कर दिया गया है। उड़ान की तारीख और फ्लाइट नंबर का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसी साल जून के आखिरी हफ्ते का यह मामला है। दरअसल इस तरह के मामलों में ध्यान भंग हो सकता है और कभी भी हवाई दुर्घटना हो सकती है।
First Published: Thursday, July 18, 2013, 13:25