प्लेबॉय के 'लोहान संस्करण' की रिकॉर्ड बिक्री - Zee News हिंदी

प्लेबॉय के 'लोहान संस्करण' की रिकॉर्ड बिक्री

लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड हसीना लिंडसे लोहान भले परेशानियों में घिरी हों लेकिन उनकी निर्वस्त्र तस्वीरें प्लेबॉय मैगजीन में क्या छपी, मैग्जीन ने बिक्री के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

 

 

प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हेफनर ने ट्विट किया, ‘लिंडसे लोहान की कवर तस्वीर वाली प्लेबाय का जनवरी, फरवरी दोहरा विशेषांक बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है।’ टीएमजेड के मुताबिक, मैग्जीन के सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस संस्करण की छपाई का फिर से आर्डर किया जा रहा है।

 

 

25 साल की लोहान ने कैमरे के सामने अपने हुस्न को बेपर्दा करने के लिए कथित तौर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम वसूली। (एजेंसा)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 14:39

comments powered by Disqus