Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 12:04
लॉस एंजिल्स : हमेशा विवादों में रहने वाली लिंडसे लोहान अब प्लेब्वॉय पत्रिका के लिये अर्धनग्न तस्वीरें देने के लिए राजी हो गईं हैं। बताया जाता है कि इसके लिए उनको दस लाख डॉलर मिल रहे हैं।
ई ऑनलाइन के अनुसार लोहान अब ‘द ऐलन डीजेनेरस शो’ मे दिखाई देंगी। प्लेब्वाय के मालिक हुग हेफनर ने बताया कि लोहान की यह तस्वीरें मार्लिन मुनरो को श्रद्धांजलि के रूप में दिखाई जायेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 17:34