Last Updated: Friday, July 13, 2012, 18:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पेज पर धमाका करने वाली हैं। शर्लिन ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें प्लेब्वॉय पत्रिका में काम करने का मौका मिल रहा है। ट्विटर पर शर्लिन कहती हैं, `दुनिया में सबसे जोशीले व्यक्ति से मिली हूं ह्यू हेफनर। उनके मैंशन में डोमिनोस खेल बताया गया है मुझे।`
शर्लिन शायद ऐसी पहली भारतीय महिला हैं जिन्हें प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पेज पर दिखाया जाएगा। प्लेब्वॉय पत्रिका अमरीका से छपने वाली वयस्कों की पत्रिका है जिसमें लड़कियों की अर्धनंगी तस्वीरें छापी जाती हैं। पूरी दुनिया में इस पत्रिका की लाखों प्रतियां बिकती हैं।
इंटरनेट के आने के बाद पत्रिका का प्रसार घटा है और शायद भारतीय अदाकारा को कवर पेज जगह देने के पीछे पत्रिका का उद्देश्य भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाकर प्रसार संख्या को बढ़ाना होगा। शर्लिन चोपड़ा इक्का-दुक्का बॉलीवुड फिल्मों में आई हैं लेकिन किसी बड़ी अभिनेत्री के रूप में उनकी पहचान अभी तक नहीं बन पाई है।
शर्लिन ने प्लेब्वॉय पत्रिका के मालिक ह्यू हेफनर के साथ अपनी तस्वीर भी जारी की है और कहा है कि वो फिलहाल प्लेब्वॉय के बंगले में रह रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में पूनम पांडे ने भी ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के जरिए तहलका मचाने की कोशिश की है और अब शर्लिन ने भी ट्विटर पर कुछ उत्तेजक तस्वीरें जारी की हैं।
First Published: Friday, July 13, 2012, 18:13