प्लेब्वॉय पार्टी में आमंत्रित की गईं सेलेना गोमेज, वनेसा

प्लेब्वॉय पार्टी में आमंत्रित की गईं सेलेना गोमेज, वनेसा

प्लेब्वॉय पार्टी में आमंत्रित की गईं सेलेना गोमेज, वनेसा लंदन : ह्यूग हेफनर के आवास पर होने वाली प्लेब्वॉय पार्टी के लिए पूर्व डिज्ने स्टार सेलेना गोमेज और वनेसा ह्यूगेंस को आमंत्रित किया गया है।

सेलेना और वनेसा को उनकी नयी फिल्म ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’ में देखने के बाद फ्लेब्वॉय पार्टी के आयोजकों ने इन दोनों हसीनाओं को आमंत्रित करने का फैसला किया।

प्लेब्वॉय की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि अगली पार्टी के लिए सेलेना गोमेज और वनीसा ह्यूगेंस को खुला न्यौता दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 17:57

comments powered by Disqus