Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 11:45

पणजी : गोवा में जन्मी डिजाइनर बहनें रिद्धि और सिद्धि मापक्सेनर आगामी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में अदाकारा इलियाना डि क्रूज को सजा संवार कर काफी खुश नजर आ रही हैं। डिजाइनरों ने इलियाना को एक गाने में मराठी ‘मुलगी’ (मराठी लड़की) के तौर पर दिखाया है जहां वह ‘कश्ती’ साड़ी में नजर आएंगी।
रिद्धि ने कहा, पूरे गाने के बारे में मुझे बताया गया था। इलियाना को कश्ती साड़ी (साड़ी की पारंपरिक मराठी शैली) में मराठी मुलगी के तौर पर दिखाना था। यह एक डांस सांग है। गाने के अंदाज के मुताबिक रंगों का चयन किया गया। सिद्धि कहती हैं, काफी गाने के काफी कठिन स्टेप थे, जिस पर इलियाना को सामंजस्य बिठाना था और कश्ती साड़ी इसके लिए बेहतरीन विकल्प थी। इस डिजाइनर जोड़ी ने कैटरीना कैफ (एक था टाइगर), सोनम कपूर (थंक यू और प्लेयर्स) और अक्षय कुमार (ओ माय गॉड) सहित हिंदी फिल्म उद्योग के नामचीन कलाकारों के लिए काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 11:45