`फटा पोस्टर निकला हीरो` से काफी उम्मीदें : इलियाना

`फटा पोस्टर निकला हीरो` से काफी उम्मीदें : इलियाना

`फटा पोस्टर निकला हीरो` से काफी उम्मीदें : इलियानामुम्बई: फिल्म अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम किया है। वह फिल्म से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि शाहिद के साथ फिल्म की शूटिंग बेहद खूबसूरत तरीके से पूरी हुई। मै फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह काफी अलग तरह की फिल्म है, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आएगी।

इलियाना दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने `देवादसु` और `पोकिरी` जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो` बॉलीवुड में उनकी दूसरी फिल्म है।

राजकुमार संतोषी ने रोमांस से भरपूर इस हास्य फिल्म का निर्देशन किया है। संतोषी इससे पहले `अंदाज अपना अपना` और `अजब प्रेम की गजब कहानी` जैसी हास्य फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इलियाना ने फिल्म `बर्फी` से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके काम को काफी प्रशंसा मिली थी, लेकिन इलियाना कहती हैं कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।

उन्होंने कहा कि जब फिल्मों के प्रदर्शन की बात आती है तो मैं थोड़ी निराशावादी हो जाती हूं। दर्शकों और समीक्षकों द्वारा प्रशंसा पाना मेरे लिए अदभुत रहा, इससे मुझे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 13:28

comments powered by Disqus