Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 09:48
लास एंजलिस। पॉप कलाकार बेयोंस नोलेस ने पुष्टि की है कि वह अगले साल फरवरी में बच्चे को जन्म देंगी। उनका कहना है कि वह अपने होने वाले बच्चे को लेकर बहुत खुशी महसूस कर रही हैं।
‘एस शोबिज’ की खबर के अनुसार, 30 वर्षीय इस गायिका ने अगस्त में एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्डस में घोषणा की कि वह अपने पति जे जेड के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बेयोंस ने कहा, ‘मैं और मेरे पति 10 साल से एक दूसरे के साथ हैं और मुझे लगा कि यह सही समय है और मैं बहुत अहसानमंद हूं कि भगवान ने मुझे मानव सभ्यता के सबसे बड़े उपहार से नवाजा है। मैं बहुत खुश हूं।’
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 15:18