फरहान छोटी मैराथन में लगाएंगे दौड़-Farhan will short marathon race

फरहान छोटी मैराथन में लगाएंगे दौड़

फरहान छोटी मैराथन में लगाएंगे दौड़नई दिल्ली: निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर अपनी फिल्म `भाग मिल्खा भाग` के रिलीज होने से पहले प्रशंसकों को अपने साथ दौड़ लगाने का एक मौका देंगे। तीन किलोमीटर से पांच किलोमीटर की मैराथन दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जयपुर -इन चार शहरों में आयोजित की जाएगी।

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की `भाग मिल्खा भाग` में फरहान, धावक मिल्खा सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। वास्तविक जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्माण मेहरा और वैकम 18 मोशन के सहयोग से हुआ है। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।

फरहान मैराथन में दौड़ते हुए को देखने के लिए काफी उत्सुकता है। फरहान फिल्मों के मिल्खा सिंह बन गए हैं और सीमाओं को पार करने में सक्षम हैं। फरहान ने एक धावक की तरह दिखने के लिए नियमित शारीरिक प्रशिक्षण लिया है और प्रशंसक उन्हें सच में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

एक सूत्र ने बताया कि जब से प्रचार शुरू हुआ है, हर कोई मिल्खा सिंह के किरदार के लिए फरहान के अभ्यास के बारे में पूछ रहा है। इसलिए दर्शकों को फरहान के साथ दौड़ लगाने और उन्हें सच में दौड़ते हुए देखने का एक मौका देने के लिए निर्माताओं ने मैराथन का आयोजन करने का निर्णय लिया।

सूत्र ने बताया कि विद्यालय और कालेजों के बहुत से छात्र फरहान के साथ दौड़ लगाएंगे। इन छात्रों का चयन निर्माताओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 19:47

comments powered by Disqus