Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 14:23

न्यूयार्क : ‘टीन मॉम’ की मशहूर टीवी कलाकार फराह अब्राहम ने कहा है कि उनकी इच्छा अपना सेक्स टेप देखने की नहीं है। फराह ने इसके पहले दावा किया था कि उन्होंने इस टेप को निजी तौर पर देखने के लिए तैयार कराया था। यह सेक्स टेप सोमवार को जारी हुआ।
विविड इंटरटेनमेंट कंपनी ने ‘फराह सुपरस्टार: बैकडोर टीन मॉम’ नाम से इस वीडियो को जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि मनोरंजन चैनल ‘एमटीवी’ के रियलिटी शो ‘टीन मम’ की कलाकार फराह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उन्होंने अपना एक सेक्स टेप तैयार कराया न कि ‘पोर्न वीडियो’। फराह का कहना है कि उन्होंने अपनी काया और स्त्रीत्व को उभारने के लिया सेक्स टेप का सहारा लिया।
डॉक्टर फिल को दिए साक्षात्कर में सिंगल मॉम फराह ने कहा था, ‘मैंने पोर्न वीडिया तैयार नहीं कराया।’
अभिनेत्री ने यह भी कहा था, ‘मैं पोर्न स्टार नहीं हूं। मैं कभी भी एक पोर्न स्टार के साथ समय बीताना नहीं चाहूंगी। मुझे पोर्न की दुनिया से कुछ भी लेना देना नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 14:03