एक बार फिर LIP-LOCK करेंगे कैटरीना-रितिक!-Yet another lip-lock for Katrina Kaif, Hrithik Roshan!

फिर LIP-LOCK करेंगे कैटरीना-रितिक!

फिर  LIP-LOCK करेंगे कैटरीना-रितिक!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और रितिक रौशन की जोड़ी का लिप-लॉक किस दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक यह दोनों जोया अख्तर की फिल्म `नाइट एंड डे` के हिंदी वर्जन बैंग बैंग में एक बार फिर लिप-लॉक करते नजर आएंगे।

हालांकि इस मसले पर अभी दोनों से लिप-लॉक किस के लिए राय ली जानी बाकी है। इससे पहले दोनों फिल्म `ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा` में भी एक जबरदस्त किसिंग सीन देकर सबको चौंका चुके हैं। कहा जा रहा है कि जोया अख्तर एक बार फिर से दोनों के लिप-लॉक किस को फिल्मी पर्दे पर भुनाना चाहती है।

कैटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म `जब तक है जान` में शाहरुख खान के साथ किसिंग सीन दिया था। जबकि रितिक `धूम 2` में ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई अन्य अदाकाराओं के साथ लिप-लॉक किस सीन दे चुके हैं।

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 15:31

comments powered by Disqus