Last Updated: Monday, October 8, 2012, 12:48

लॉस एंजिलिस : पॉपस्टार केटी पेरी गायक जॉन मेयर से अलग हो कर एक बार फिर अकेली पड़ गई हैं।
रडार ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि 27 वर्षीय पेरी को जुलाई में हास्य कलाकार रसेल ब्रांड से तलाक मिल गया था।
कहा जाता है कि पेरी ने ‘हाफ ऑफ माई हार्ट’ के गायक मेयर से कहा कि वह अपने रिश्ते के लिए प्रतिबद्ध नहीं रहने की वजह से उनसे दूर हो रहे हैं।
एक सूत्र ने कहा कि मेयर ने बार बार केटी पेरी से वादा किया कि वह खुद को बदल लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केटी उनसे अलग हो गईं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 12:48