फिर दोस्त बनीं किम और पेरिस हिल्टन

फिर दोस्त बनीं किम और पेरिस हिल्टन

फिर दोस्त बनीं किम और पेरिस हिल्टनन्यूयॉर्क : खबर है कि रियलिटी स्टार किम करदाशियां और सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने अपने बीच के मतभेदों को खत्म कर फिर से दोस्ती कर ली है।

एक खबर के मुताबिक, कान फिल्म समारोह के दौरान मुलाकात होने पर दोनों मुस्कुराती हुई नजर आईं। करदाशियां (31) और हिल्टन (31) एक दूसरे से गले मिलीं, मुस्कुरायीं और कुछ देर बात भी की। सूत्रों ने बताया कि दोनों को एक-दूसरे से कोई परेशानी नहीं है, इन बातों को बहुत लंबा वक्त हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 14:19

comments powered by Disqus