फिर पीटा तो दूर चली जाउंगी: रिहाना -Chris Brown doesn’t have the luxury of messing up again: Rihanna

फिर पीटा तो दूर चली जाउंगी: रिहाना

फिर पीटा तो दूर चली जाउंगी: रिहाना लंदन: पॉप गायिका रिहाना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन को चेतावनी दी है कि अगर उसने उसे फिर से पीटा तो वह उससे दूर चली जाएगी।

सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ‘डायमंड’ अलबम की 25 वर्षीय गायिका को वर्ष 2009 में ब्राउन ने पीटा था। हालांकि, रिहाना अब ब्राउन को अपना ‘दिलबर’ बता रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर वह मेरे साथ फिर से पुरानी घटना को दोहराते हैं तो वह उनसे कुछ नहीं कहेगी और उनसे दूर चली जाएगी। ब्राउन मुझे दोबारा खोना नहीं चाहेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 09:05

comments powered by Disqus