फिर से जुदा हुई गोमेज-बीबर की राह!

फिर से जुदा हुई गोमेज-बीबर की राह!

फिर से जुदा हुई गोमेज-बीबर की राह!लॉस एंजेलिस : गायिका सेलेना गोमेज अपने गायक प्रेमी जस्टिन बीबर से फिर से अलग हो गई हैं। दोनो ने मनमुटाव भुलाकर साथ फिर से साथ करने का वादा किया था लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका।

बीते दो साल से गोमेज और बीबर के रिश्ते में उतार-चढ़ाव जारी है। गोमेज के दोस्त उन्हें बीबर की जिंदगी से अलग होकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

वेबसाइट `राडारऑनलाइन डॉट कॉम` ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, "गोमेज निश्चित तौर पर कोई परी नहीं हैं लेकिन इतना तो तय है कि उन्हें बीबर जैसे लड़के का भी साथ नहीं चाहिए।" (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 15:40

comments powered by Disqus