फिर से न्यूड फोटो शूट करेंगी लोहान - Zee News हिंदी

फिर से न्यूड फोटो शूट करेंगी लोहान

लॉस एंजिलिस : प्लेबॉय के दिसंबर के अंक के आवरण पृष्ठ के लिए फोटो शूट करने वाली हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री लिंडसे लोहान एक बार फिर से इस पत्रिका के लिए निर्वस्त्र होंगी।

 

फॉक्स न्यूज की खबरों के मुताबिक, वयस्कों की इस पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर ने संकेत दिया है कि 25 वर्षीय अभिनेत्री एक बार फिर से प्लेबॉय के लिए फोटो शूट करेंगी। लोहान का पत्रिका के दिसंबर अंक का फोटो ऑनलाइन लीक हो गया था जिसके बाद इस पत्रिका को तय समय से पहले ही बाजार में पेश करना पड़ा था।

 

पूरे देश में विक्रेताओं को कई बार इसके संस्करण को मंगाना पड़ा था। हालांकि लोहान की मौजूदगी के कारण इसकी बिक्री में भारी इजाफा हुआ। हेफनर ने लिखा है कि लोहान एक बार फिर से पत्रिका की रिकॉर्ड बिक्री में मदद कर सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 10:14

comments powered by Disqus