Last Updated: Friday, May 4, 2012, 08:46
मुंबई : फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ में हास्य भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी गायक अभिनेता अली जफर इस फिल्म के सीक्वल में भी हास्य भूमिका में ही दिखाई देंगे।
31 वर्षीय जफर ने तेरे बिन लादेन में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म को मिली कामयाबी ने सबको हैरान कर दिया था। अब शर्मा इस फिल्म के दूसरे संस्करण के साथ आ रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि इसका शीषर्क ‘तेरे बिन लादेन 3’ होगा।
जफर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘तेरे बिन लादेन 3 आ रही है। अभिषेक ने मुझे कहानी सुनाई और उसमें एक चरित्र ऐसा है, जो मुझे वाकई बहुत पसंद आया। मैंने उससे कहा कि क्या वह यह भूमिका मुझे निभाने देगा। मेरे इस ख्याल से वह सहमत था और इस तरह हम एक साथ काम कर रहे हैं।’
पहले भाग में ओसामा बिन लादेन को मजाहिया अंदाज में पेश किया गया था और दूसरे भाग में ओसामा की मौत के बाद की कहानी है। फिल्म की तैयारी दो मई से शुरू हो गई। इत्तफाकन इसी दिन ओसामा को अमेरिकी सेनाओं ने मार गिराया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 14:16