Last Updated: Monday, February 20, 2012, 15:40
इंदौर : फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के बिंदास किरदार से सुखिर्यां लूटने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को इन खबरों को खारिज किया कि वह निकट भविष्य में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
अपनी अगली फिल्म ‘कहानी’ के प्रचार के लिये यहां पहुंचीं विद्या ने संवाददाताओं से कहा, यह बात फिलहाल सच नहीं है कि मैं शादी करने जा रही हूं। जब मैं शादी करुंगी, तो आप लोगों (मीडिया) के सामने बाकायदा इसकी घोषणा करूंगी।
फिल्म ‘परिणीता’ (2005) से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री ने कहा, मैं अपने आप को किसी खास छवि में कैद नहीं करना चाहती। लिहाजा मैं कैमरे के सामने अलग-अलग किरदारों को जीने की कोशिश करती हूं।
मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अलग-अलग रंगों के किरदार मिल रहे हैं। विद्या ने एक सवाल पर कहा कि उनकी दूसरे बॉलीवुड सितारों की तर्ज पर छोटे परदे पर उतरने की अभी कोई योजना नहीं है।
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, टेलीविजन के कलाकारों को लम्बे समय तक शूटिंग में हिस्सा लेने के लिये कड़ी मेहनत करनी होती है और मैं इस मामले में थोड़ी आलसी हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 21:15