फिल्म उमराव जान का बनेगा सिक्वल

फिल्म उमराव जान का बनेगा सिक्वल


मुंबई : दर्शकों को 1981 में बनी रेखा अभिनीत फिल्म ‘उमराव जान’ का सिक्वल देखने को मिल सकता है । निर्माता इस फिल्म का सिक्वल बनाने को लेकर उत्सुक हैं। मिर्जा हदी रूसवा द्वारा लिखित उर्दू उपन्यास ‘उमराव जान अदा :1905’ पर आधारित ‘उमराव जान’ फिल्म को मुजफ्फर अली ने निर्देशित किया था।

यह फिल्म लखनउ की एक मशहूर तवायफ पर आधारित थी, जिसमें रेखा ने मुख्य भूमिका अदा की थी। इसके लिए रेखा को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। अब निर्देशक मुजफ्फर अली और इस फिल्म के लेखकों में से एक जावेद सिद्दकी ने कहा है कि वे एक ही समय में दो अलग-अलग कहानियों पर काम कर रहे हैं।

लेखक जावेद सिद्दकी ने बताया कि हमारे पास दो कहानी का विचार है जिस पर हम लोग काम कर रहे हैं। एक फिल्म का ‘उमराव जान’ से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन फिल्म की कहानी उसी समय की है, जिसमें पहले स्वतंत्रता संग्राम के बाद की कहानी को दिखाया गया है। दूसरा विचार ‘उमराव जान’ फिल्म का सिक्वल बनाने का है।

उन्होंने कहा कि फिल्म उमराव जान के अन्त में दिखाया जाता है कि वह (रेखा) अपने कोठे पर वापस आती है और हम लोग यह नहीं देख पाते हैं कि ब्रिटिश शासनकाल में उसका क्या होता है। ऐसे में हमारे पास एक कहानी है जिसमें उमराव जान बूढ़ी और और अधिक परिपक्व हो जाती है। ऐसे में इसे दिखा सकते हैं। लेकिन हमें यह नहीं मालूम कि यह संभव होगा या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:15

comments powered by Disqus