फिल्म `एक था टाइगर` पर पाकिस्तान में बैन

फिल्म `एक था टाइगर` पर पाकिस्तान में बैन

फिल्म `एक था टाइगर` पर पाकिस्तान में बैनज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लामाबाद: सलमान खान की फिल्म भारत में तो कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं पाकिस्तान में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।

यह प्रतिबंध सेंसर बोर्ड ने लगाया है। प्रतिबंध की वजह से फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि बोर्ड ने पाबंदी की औपचारिक घोषणा नहीं की है। फिल्म वितरक आतिफ रशीद ने कहा कि हमें सिर्फ यह बताया गया है कि फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती और इस पर आगे चर्चा की जाएगी। फिल्म 35 प्रिंट के साथ पाकिस्तानी में रिलीज होनी थी।

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बहुत दुख की बात है कि जो फिल्म दोस्ती और शांति को बढ़ावा देती हो, उसके ही प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि अच्छे इरादे के साथ बनाई गई फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई जबकि दुबई और लंदन में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में सैफ अली खान की मूवी एजेंट विनोद को भी बैन कर दिया गया था। पिछले पांच साल में पाकिस्तान में करीब आधा दर्जन फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

फिल्म एक था टाइगर ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। सलमान की एक था टाइगर ने पहले ही दिन 32.92 करोड़ का कारोबार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पूर्व रिलीज वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रितिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के नाम था। अग्निपथ ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रूपए का करोबार किया था।

First Published: Friday, August 17, 2012, 11:11

comments powered by Disqus