Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 13:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: 15 अगस्त, जब कल (बुधवार) को देश आजादी का जश्न मना रहा होगा। देश भर में तिरंगा लहराया जा रहा होगा। उसी वक्त बॉलीवुड के हर दिल अजीज सलमान खान सिनेमा हॉल में टायगर बनकर दहाड़ेंगे। सलमान और कैटरीना की फिल्म एक था टायगर भी इसी दिन रिलीज हो रही है जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच के सबंधों को भुनाने की पूरी कोशिश की गई है।
सलमान खान और कैटरीना ने इससे पहले युवराज नामक फिल्म की थी जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। चार साल बाद फिर एक बार सलमान और कैटरीना पर्दे पर रोमांस और एक्शन करते नजर आएंगे। सलमान के सितारे यूं तो बुलंद है क्योंकि 2009 से फिल्म वांटेड के बाद ही वह धमाल मचा रहे हैं। वांटेड के बाद रेडी, दबंग और बॉडीगार्ड के बाद तो उनके सितारे और बुलंद हो गए। सलमान इकलौते अभिनेता है जिनकी तीन फिल्मों ने 100 करोड़ का कारोबार किया है।
यशराज बैनर की फिल्म एक था टायगर में वास्तविक लागत 50 करोड़ की है । लिहाजा यशराज बैनर फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज कर 100 करोड़ से ज्यादा और कम से कम 200 करोड़ कारोबार की आस लिए बैठा है।
फिल्म में सलमान टायगर बनकर दहाड़ेंगे और एक्शन करेंगे तो वहीं कैटरीना कैफ जोया बनकर रोमांस करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पांच विदेशी लोकेशन पर की गई है जिसमें डबलिन, क्यूबा और इस्तांबुल शामिल है। फिल्म के 100 करोड़ कारोबार करने में ट्रेड पंडितों को कोई शक नहीं है। बस सब इस बात का कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कितने दिनों में कर लेगी।
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 13:16