Last Updated: Friday, March 30, 2012, 07:31
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: कनाडा की पॉर्न स्टार सनी लियोन फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही हैं। पूजा भट्ट की इस फिल्म में शूटिंग के लिए इन दिनों वह मुंबई में है। सनी लियोन ने ट्विटर पर एक नई तस्वीर पोस्ट कर अपने नए लुक के बारे में जानकारी दी है।
लियोन ने इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद अपने फैंस को इस प्रकार संदेश दिया है। सनी ने ट्वीटर पर लिखा है कि यह तस्वीर शूटिंग के दौरान खींची गई है जो जिस्म-2 फिल्म की लुक में से एक है। मुझे उम्मीद है कि इसे दिखाने के बाद मैं किसी मुसीबत में नहीं फसूंगी। हीहीहीही ।
इसके पहले भी सनी लियोन अपनी अलग-अलग तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट करती रही है जिसमें उनकी साड़ी वाली तस्वीर सुर्खियों में रही।
गौरतलब है कि सनी लियोन को इस फिल्म के लिए भूमिका का प्रस्ताव उस वक्त दिया गया था जब वह भारत मे एक रियलिटी शो बिग बॉस-5 में शिरकत करने के लिए आई थी।
First Published: Friday, March 30, 2012, 13:02