फिल्म-थिएटर से दूर रहता हूं : अन्नू कपूर

फिल्म-थिएटर से दूर रहता हूं : अन्नू कपूर

फिल्म-थिएटर से दूर रहता हूं : अन्नू कपूर भोपाल : भले ही यह सुनने में कुछ अजीब लगे पर चरित्र अभिनेता अन्नू कपूर का कहना है कि वे कभी फिल्में नही देखते।

कई फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा हासिल कर चुके मध्यप्रदेश के अन्नू ने कहा कि वे कभी भी हिंदी और अंग्रेजी फिल्में या थिएटेर नहीं देखते।

उन्होने कहा कि ऐसा करने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है पर वे इन सबसे बोर हो जाते हैं।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या फिल्म जगत में उनके साथ काम करने वालों को यह पता है कि वे फिल्में नहीं देखते, अन्नू ने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उन्होने कहा कि वे ऐसे इंसान नही है जो लोगों से जा कर उनकी राय पूछे या दूसरों पर अपनी राय को थोपने की कोशिश करें।

अभिनेता ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ’मिस्टर इंडिया’ है जिसमें उन्होने एक अखबार के संपादक की भूमिका निभाई है और फिल्म की हीरोइन श्रीदेवी एक रिपोर्टर है।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म ’मैं आजाद हूं’ और पंकज पराशर की ’चालबाज’ में भी अन्नू कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 12:36

comments powered by Disqus