Last Updated: Friday, February 10, 2012, 08:51
मुंबई : मशहूर बॉलीवुड पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता ओपी दत्ता का उपनगरीय अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में निमोनिया के कारण निधन हो गया।
डॉक्टर राम नारायण के मुताबिक कल रात लगभग नौ बज कर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया। दत्ता को सात फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था कल उन्होंने निमोनिया के कारण दम तोड़ दिया।
फिल्म निर्माता ओपी दत्ता ने अपने कैरियर की शुरूआत एक निर्देशक के तौर पर वर्ष 1948 में ‘प्यार की जीत’, फिल्म से की थी। बाद में उन्होंने ‘सूरजमुखी’ (1950), ‘एक नजर’ (1951), मालकिन (1953), आंगन (1959) और अन्य फिल्मों का निर्देशन किया।
बाद में दत्ता अपने बेटे जेपी दत्ता की फिल्में जैसे ‘गुलामी’ (1985), ‘हथियार’ (1989), ‘बॉडर’ (1997), ‘रिफ्यूजी’ ‘एलओसी कारगिल’ के लिए पटकथा लिखी । उनकी अंतिम लिखी हुई फिल्म वर्ष 2006 में आयी ‘उमराव जान’ की रीमेक थी । उनके साथ ‘उमराव जान’ फिल्म में काम करने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अभिषेक ने टिवट्र पर लिखा है कि जैसे ही मैं स्टेज से उतरा मुझे जेपी दत्ता के पिता ओपी दत्ता के निधन की खबर मिली। इस निर्देशक ने मुझे पहला मौका दिया था। वह सचमुच एक प्यारे व्यक्ति थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 14:22