Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 08:59
कोलकाता : कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक बांग्ला फिल्म निर्माता माणिक मंडल और नंदीग्राम के कुछ ग्रामीण शामिल हैं।
यह लोग अभिनेत्री बिदिता बाग अभिनीत बांग्ला फिल्म ‘चोखेर पानी’ का चयन न करने के फिल्म चयन समिति के फैसले का विरोध कर रहे थे। यह फिल्म नंदीग्राम में किसानों के भूमि अधिग्रहण संघर्ष पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 08:59