Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 15:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरूख खान के बीच आपसी लड़ाई जगजाहिर हैं। यहीं वजह है कि दोनों एक दूसरे के बारे में बोलने से बचते हैं। लेकिन सलमान पिछले कुछ वक्त से शाहरूख के खिलाफ जानबूझ कर हमला बोलते हैं लेकिन वह इशारों-इशारों में होता है। इस प्रकार के हमलों (बयानों) को समझने के लिए दिमाग पर जोर लगाना होता है। ऐसा लगता है कि सलमान ने एक बार फिर शाहरूख पर इशारों में हमला बोला है, उनकी आलोचना कर डाली है।
किसी भी फिल्म के प्रमोशन के मसले पर सलमान खान ने कहा - आजकल फिल्मों का प्रमोशन फिल्म की रिलीज से एक महीना पहले होता है जब फिल्म का आधा प्रमोशन तभी हो जाता है जब कई ब्रांड के साथ फिल्म का टाइ-अप हो जाता है। जाहिर तौर पर सलमान को यह बात नागवार गुजरती है तभी उन्होंने यह कहा और उन्होंने यह बात कहकर अपनी नापसंदगी जताई।
जबकि बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्मों के प्रमोशन पर आप नजर डालें तो वह कुछ ऐसा ही करते हैं जैसा सलमान कह रहे हैं। शाहरूख इस बात के लिए जाने जाते हैं कि वह अपनी फिल्म का प्रमोशन बहुत नाप-तौल कर करते हैं और फिल्म की पूरी लागत को रिलीज से पहले ही कई ब्रांड के साथ टाइ-अप कर वसूल लेते हैं। लिहाजा फिल्म अगर नहीं भी चलती है तो नुकसान नहीं होने की स्थिति रहती है और मुनाफा एक तरह से देखा जाए तो फायदे का ही होता है।
तो क्या फिल्म प्रमोशन को लेकर एक बार फिर सलमान ने शाहरूख खान पर इशारों में वार किया है। हो सकता है कि शाहरूख पर हमला करने का सलमान का यह नरीका नया हो!
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 10:37