‘फिल्म बर्फी के लिए रणबीर कपूर ही पहली पसंद’

‘फिल्म बर्फी के लिए रणबीर कपूर ही पहली पसंद’

‘फिल्म  बर्फी के लिए रणबीर कपूर ही पहली पसंद’नई दिल्ली : निर्देशक अनुराग बसु का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘बर्फी’ की पटकथा लिखने से पहले ही यह निर्णय कर लिया था कि वह इस फिल्म में रणबीर कपूर को लेंगे। ‘गैंग्सटर’, ‘मर्डर’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘काइट्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके बसु ने कहा कि फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए यदि रणबीर मना कर देते तब भी मेरे दिमाग में उनके सिवा किसी का नाम नहीं था।

बसु ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि जब मैंने फिल्म शुरू की तब मैंने कुछ सोचा नहीं था, लेकिन जैसे जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ी तब मुझे यह एहसास हुआ कि रणबीर ही इस भूमिका के लिए सही हैं। प्रियंका चोपड़ा सहित फिल्म के अन्य किरदार तो बाद में आए। फिल्म में रणबीर एक गूंगे बहरे युवा लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इस युवा अभिनेता का यह किरदार चार्ली चैपलिन से प्रेरित है जो रणबीर के दादा राजकपूर के भी पसंदीदा थे।

बसु ने कहा कि रणबीर ने जब फिल्म का काम शुरू किया तब इसकी पटकथा में चार्ली चैपलिन के प्रभाव का जिक्र नहीं था । जैसे जैसे फिल्म का काम आगे बढ़ा तब हमने महसूस किया कि कुछ दृश्यों में यदि रणबीर चैपलिन के रूप में होंगे तो दृश्य अच्छा बन पड़ेगा। फिल्म में खामोशी है और इसमें चैपलिन का प्रभाव भी है। हालांकि रणबीर ने फिल्म में चैपलिन की नकल नहीं की है। निर्देशक ने कहा कि उन्होंने रणबीर को सबसे पहले फिल्म का नाम बताया था, जो कि फिल्म में उनके किरदार का भी नाम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 17:57

comments powered by Disqus