फिल्म महोत्सव में भाग लेने फ्लोरेंस जा रहे हैं बिग बी,Amitabh Bachchan, tweeted

फिल्म महोत्सव में भाग लेने फ्लोरेंस जा रहे हैं बिग बी

फिल्म महोत्सव में भाग लेने फ्लोरेंस जा रहे हैं बिग बी मुंबई : रिवर टू रिवर 2012 भारतीय फिल्म महोत्सव में अमिताभ बच्चन की फिल्में दिखायी जायेंगी। फ्लोरेंस में अमिताभ बच्चन इसमें भाग लेने जा रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में ‘दीवार’, ‘ब्लैक’ और ‘शोले’ को प्रदर्शित किया जायेगा।

टिव्टर पर अमिताभ ने लिखा, कल इटली के फ्लोरेंस में फिल्म महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जा रहा हूं जहां मेरी फिल्में दिखायी जायेंगी। इस महोत्सव में बिग बी के करियर पर आधारित वृत चित्र ‘एवरलास्टिंग लाइट’ को भी दिखाया जायेगा। यह महोत्सव सात दिसंबर से शुरु होगा और 13 दिसंबर तक चलेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 19:37

comments powered by Disqus