Last Updated: Friday, June 1, 2012, 22:50

नई दिल्ली : बहुत दिनों से चर्चा में रही फिल्म `राउडी राठौर` अब रिलीज हो गई। अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म में चोर की भूमिका की है। अपने कारनामों के दरम्यान उन्हें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से प्यार हो जाता है। वैसे इस फिल्म की कहानी में ज्यादा मगजमारी करने की जरूरत नहीं है। दर्शकों को पूरी फिल्मी की पटकथा शुरुआत में ही खुद-ब-खुद समझ में आ जाएगी। चूंकि यह फिल्म लीक से हटकर ज्यादा नहीं है, लेकिन मसाला और एक्शन से भरपूर है।
राउडी राठौर की कहानी में नयापन तो नहीं दिखाई देता है, लेकिन कुल मिलाकर यह दर्शकों को बांधे रखने लायक है। फिल्म में अक्षय कुमार शिवा के किरदार में हैं, जो एक चोर है। शिवा छोटी-मोटी चोरी करते-करते पारो यानी सोनाक्षी सिन्हा के प्यार के चक्कर में पड़ जाता है। कहानी में नाटकीय मोड़ तब आता है जब एक गुमशुदा लड़की उसे पिता कहने लगती है। इसके बाद शुरू हो जाता है शिवा पर गुंडों का कहर।
राउडी राठौर भी ऐसी फिल्म है जिसे लोग देख कर मनोरंजन कर सकते हैं, लेकिन याद नहीं रख सकते। फिल्म की कहानी दो हमशक्ल की है। एक है शिवा और दूसरा है विक्रम राठौर। विक्रम की अपनी कहानी है और शिवा की अपनी। एक चोर है दूसरा पुलिस। दोनों की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है। शिवा चोर है, वह अपने साथी परेश जेनात्रा के साथ मिलकर हर किसी को टोपी पहनाता है। शिवा से इसी क्रम में एक दिन पारो यानी सोनाक्षी सिन्हा मिलती है और दोनों में प्यार हो जाता है। दूसरी तरफ बिहार का एक छोटा सा इलाका है देवगढ़। वहां गुंडाराज है। वहां की जनता पर वहां के बाउजी नाम के एक गुंडे का राज है। उसके लोग स्टेशन से लेकर पूरे इलाके से वसूली करते हैं।
एएसपी विक्रम राठौर जो किसी से नहीं डरता, उसका मुकाबला बाउजी के लोगों से होता रहता है और एक दिन उसकी जान चली जाती है। विक्रम की एक बच्ची है, जो एक घटना के तहत आ जाती है शिवा के पास। वह उसे पापा समझती है। बाद में पुलिस और शिवा की मदद से शिवगढ़ से गुंडाराज खत्म होता है। अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार का अंदाज उन जैसा ही है और वे पूरी फिल्म में छाये हुए हैं। सोनाक्षी का काम बहुत लंबा नहीं है, अभिनय में वे ज्यादा खास नजर नहीं आई हैं। खलनायक की भूमिका में नसीर ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाया है।
फिल्म `राउडी राठौर` में मनोरंजन के सारे मसाले मौजूद हैं। अक्षय और सोनाक्षी की केमिस्ट्री को निर्देशक प्रभुदेवा भुनाने में सफल दिखाई देते हैं। हालांकि अक्षय और सोनाक्षी की केमिस्ट्री में हर समय मजबूत नहीं दिखाई पड़ता है। इस फिल्म के कलाकार हैं अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, यशपाल शर्मा, नासिर। इसके निर्देशक हैं प्रभु देवा और संगीत दिया है साजिद-वाजिद ने।
First Published: Friday, June 1, 2012, 22:50