Last Updated: Friday, October 19, 2012, 15:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत में स्टूडेंट के लिए टारगेट कर बननेवाली फिल्मों की संख्या ना तो बहुत ज्यादा रही है और ना ही ऐसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। अगर आप थ्री इडियट को छोड़ दें तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई है।
इस तरह की फिल्मों में थ्री इडियट का कोई सानी नहीं है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कलेक्शन का रिकॉर्ड रचा था। करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर आज रिलीज हो गई। फिल्म ताजातरीन कलाकारों को लेकर बनाई गई और इस फिल्म में पहली बार एक अदाकारा के तौर पर पूजा भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट को चुना गया। जाहिर बात है कि स्टूडेंट की बात हो और फिल्म भी उन्हीं पर आधारित हो तो नया और ताजातरीन चेहरा किसी भी फिल्मकार को लेना उसकी पेशेवर मजबूत होती है। इस बात का करन ने ध्यान रखा है।
आलिया भट्ट, डेविट धवन का बेटे वरूण और मॉडल सिद्धार्थ "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के जरिए बॉलीवुड मे कदम रख रहे हैं। यह फिल्म हैरी पॉटर एंड गोबलैट आफ फायर की भी याद दिलाती है। इस फिल्म के कुछ हिस्से में थ्री इडियट का भी मिक्सचर है। फिल्म के कुछ लोकेशंस बेहद शानदार है जहां आंखें टिकी रह जाती है।
इस फिल्म को देहरादून की स्कूलों में फिल्माया गया है तो प्रकृति की खूबसूरत वादियो की वजह से लोकेशंस अच्छे बन पड़े है। यहां फोटोग्राफी भी शानदार कही जा सकती है।
इस फिल्म में कॉलेज के स्टूडेंट्स की जिंदगी, उनकी मस्ती और अफेयर्स पर आधारित है। इसमें तीन युवकों की चुनौती, संघर्ष, मित्रता और ईर्ष्या वाले स्वभाव को दिखाया गया है। फिल्म में मस्ती फन सबकुछ है ताकी स्टूडेंट इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल का रुख करें।
इस फिल्म की खास बात ये है कि पूरी फिल्म में एक ऐसे स्कूल को दिखाया गया है जहां अंबानी जैसी संपत्ति रखने वाले एक उद्योग पति का बेटा है तो दूसरी तरफ एक स्कूल द्वारा दी जानेवीली छात्रवृति पर पढ़ने वाला लड़का दोनों अच्छे दोस्त है। आलिया एक बेहद रईस घराने की बेटी है जिनके चेहरे, अदाकारी से साफ झलकता है कि किरदार के इस रूप में वो काफी जंचती हैं। करन और जौहर जब इस फिल्म के प्रोजेक्ट को नवोदित कलाकारों के साथ बड़े रूप में फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर उतारना चाहते थे।
संगीत की बात करें तो तीन गाने शानदार बन बड़े है लेकिन ऐसा कोई गाना नहीं है जो लोगों की जुबान पर बहुत ज्यादा चढ़ा हो। फिल्म के तीन गानें रिमिक्स पर आधारित है। `गुलाबी आंखें` `ये चाँद सा रोशन चेहरा`, `डिस्को दीवाने` ये तीनों गानें रिमिक्स पर है जो जॉली मूड के गाने है और दर्शकों को गुदगुदाते है।
एक्टिंग के मामले में सिद्धार्थ की एक्टिंग शानदार है। पहली फिल्म के लिहाज से आलिया भट्ट का भी अभिनय ठीक ठाक है। फिल्म में राम कपूर, रोनित राय, फरीदा जलाल और बोमन इरानी ने भी दमदार भूमिका की है। सुषमा सेठ और ऋषि कपूर ने अपने अभियन में जान डाल दी है।
यह फिल्म थ्री इडियट जैसी प्रभावशाली तो नहीं है लेकिन मनोरंजक फिल्म तो कही ही जा सकती है। लेकिन अगर आप सिनेमा हॉल मे बहुत उम्मीद पालकर इस फिल्म को देखने जाएंगे तो शायद आप निराश होंगे लेकिन हां फिल्म एक बार जरूर देखी जा सकती है। फिल्म के दोनो हाफ ठीक है फिर भी फिल्म दर्शकों को बांध पाने में बहुत कामयाब नहीं हुई है। लेकिन हां एक बार कि फिल्म एक बार तो देखी ही जा सकती है।
First Published: Friday, October 19, 2012, 11:42