फिल्मकार राज कंवर का अंतिम संस्कार - Zee News हिंदी

फिल्मकार राज कंवर का अंतिम संस्कार

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्माता राज कंवर का रविवार दोपहर यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुर्दे की बीमारी के चलते तीन फरवरी को सिंगापुर में उनका निधन हो गया था। उन्हें एक साल से भी अधिक समय से यह बीमारी थी और गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए हाल ही में सिंगापुर गए थे। सर्जरी से पहले ही उनका निधन हो गया।

 

मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी के ओशीवारा शवदाह मैदान में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर उनकी पत्नी अनीता और दो बेटे सहित उनके परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां वहां मौजूद थी, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

 

कंवर के दाह संस्कार के वक्त मौजूद रहे फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘दाह संस्कार के स्थल से लोगों के चले जाने के बाद भी अक्सर मैं वहां रूका रहता हूं। यह आपकी नश्वरता को दर्शाता है।’ गौरतलब है कि कंवर ने दीवाना, लाडला, जीत, दाग- द फायर, ढाई अक्षर प्रेम के और अंदाज जैसी यादगार फिल्में बनाई थी। उनकी अंतिम फिल्म 2010 में रिलीज हुई सदियां थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 20:04

comments powered by Disqus