Last Updated: Friday, May 31, 2013, 00:31
कोलकाता : जानेमाने फिल्मकार रितुपर्णो घोष का गुरुवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया और उन्हें अनेक लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कोलकाता पुलिस की एक टीम ने फिल्मकार घोष को बंदूकों से सलामी दी। रितुपर्णो का दाह संस्कार गुरुवार रात सिरिती श्मशान स्थल पर किया गया और इस दौरान फिल्म तथा अन्य सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।
घोष का आज सुबह उनके कोलकाता स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें अंतिम विदाई देने वालों में बांग्ला फिल्म जगत के युवा फिल्मकार त्रिदीप मुखर्जी, राज चक्रवर्ती, पिरशा दासगुप्ता और अभिनेता परमव्रत चटर्जी तथा संजय नाथ आदि रहे। इससे पहले रितुपर्णो घोष की पार्थिव शरीर को नंदन के टेक्निसियन स्टूडियो से सिरिती क्रिमेटोरियम लाया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 00:31