फिल्मों के कॉकटेल में सनी लियोन की जिस्म-2

फिल्मों के कॉकटेल में सनी लियोन की जिस्म-2

फिल्मों के कॉकटेल में सनी लियोन की जिस्म-2ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: इस शुक्रवार चार अलग-अलग मूड की फिल्में रिलीज होनेवाली है। आइए नजर डालते हैं, इस शुक्रवार रिलीज होनेवाली फिल्मों पर।

सबसे पहले बात करेंगे फिल्म जिस्म 2 की। इस फिल्म के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर हंगामा बरपाएगी। पॉर्न स्टार सन्नी लियोन की इस पहली बॉलीवुड फिल्म पहले ही अपने बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में हैं। सन्नी लियोन के साथ ‘जिस्म 2’ में रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया है।

रिलीज होनेवाली दूसरी फिल्म है ये जो मोहब्बत है। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ये जो मोहब्बत है एक रोमांटिक फिल्म है। आदित्य सामंता, नाजिया हुसैन, मोहनिश बहल, रति अग्निहोत्री, फरीदा जलाल ने इस फिल्म में अभिनय किया है।

तीसरी फिल्म एक एनिमेशन फिल्म है जिसका नाम है कृष्णा और कंस। विक्रम वेटुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कृष्णा और कंस’ एक एनिमेशन फिल्म है। फिल्म में ओम पुरी, जुही चावला, मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर ने आवाज दी है।

चौथी फिल्म का नाम है फ्रॉम सिडनी विथ लव। प्रतीक चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विथ लव’ एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में शरद मल्होत्रा, बिदिता बैग, प्रतीक चक्रवर्ती ने अदाकारी की है।

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:41

comments powered by Disqus