Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 11:19
मुंबई : कुछ दिनों पहले विशेष फिल्म्स से जुड़ी लेखिका शगुफ्ता रफीक अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म में फिल्मकार महेश भट्ट के बेटे राहुल को ले रही हैं।
रफीक ने बताया कि भट्ट साहब और मैंने फैसला किया है कि हम कोई ऐसी फिल्म बनाएं जैसी उन्होंने अपनी बेटी पूजा के लिए बनाई थी। यह एक ताजा फिल्म होगी और इसका निर्माण भट्ट साहब की फिल्मों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। फिल्म की कहानी महेश भट्ट लिखेंगे, निर्देशन मैं करूंगी और निर्माण विक्रम भट्ट करेंगे।
उन्होंने कहा कि फिल्म को अभी शीर्षक नहीं दिया गया है और इसकी शूटिंग 2013 के मध्य तक शुरू हो जाएगी। वर्ष 2008 में मुम्बई हमलों के आरोपी डेविड हेडली के साथ नाम जुड़ने के बाद राहुल सुर्खियों में आ गए थे। हेडली ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि जिम में व्यायाम करने के दौरान उसने राहुल से दोस्ती की थी। इसके बाद वह छोटे पर्दे के रियलिटी शो `बिग बॉस` में भी नजर आए थे। वह लम्बे समय से फिल्मों में ब्रेक मिलने का इंतजार कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:19