`फिल्मों में वापस लौटे सैफ और करीना`

`फिल्मों में वापस लौटे सैफ और करीना`

`फिल्मों में वापस लौटे सैफ और करीना`नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान ने कहा है कि उनके भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर सेट पर लौट आए हैं और शूटिंग में व्यस्त हैं । सैफ और करीना की हाल ही में शादी हुई थी । सोहा ने कहा कि रील लाइफ में वापस लौट आए हैं । दोनों अपनी अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं । भाई (सैफ) तिगमांशू धूलिया की आगामी फिल्म बुलेट राजा में काम कर रहे हैं ।

चौंतीस वर्षीय सोहा अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने राजधानी में थीं । शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोहा ने कहा कि घर में एक शादी अभी अभी हुई है और इसलिए इस समय शादी की मेरी योजना नहीं है । कुणाल फिल्मों में जो भी करता है, उसके प्रति काफी लगाव रखता है, चाहे वह संगीत हो या उसका परिवार । सोहा फिलहाल तिगमांशू धूलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर 2 में व्यस्त हैं । वह इरफान खान की उत्पीड़ित पत्नी की भूमिका निभाने को लेकर काफी रोमांचित हैं । (एजेंसी)



First Published: Thursday, November 8, 2012, 17:09

comments powered by Disqus