Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 12:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: डायरेक्टर मृघदीप सिंह लांबा की हाल की फिल्म फुकरे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म बिना कोई बड़ा स्टार के रिलीज होने पांच दिन में ही 14 करोड रुपए कमाई की है। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस की कम बजट फिल्म ‘फुकरे’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 9.82 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने शुक्रवार को 2.62 करोड़ और शनिवार को 3.10 करोड़ और रविवार को 4.10 रुपए कमाए।
फुकरे फिल्म 14 जून को रिलीज हुई और फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत भी की साथ ही लोगों को बहुत पसंद भी आई। फुकरे फिल्म में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मंजोत सिंह, वरुण शर्मा और प्रिया आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में ऋचा चड्ढा ने एक लेडी डॉन का किरदार निभाया है और ये किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिग था क्योंकि इस किरदार ने फिल्म में कई सारी गालियां दी हैं जो कि ऋचा के लिए काफी मुश्किल था। ऋचा चड्ढा ने कहा कि उन्हें फुकरे फिल्म के लिए काफी टफ बनना पड़ा था।
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 12:23