Last Updated: Monday, January 2, 2012, 11:20

नई दिल्ली : नए साल की पूर्व संध्या पर बेटी सुहाना के साथ फुटबॉल खेलते हुए अभिनेता शाहरूख खान की पसली में हल्की चोट आ गई।
‘रा.वन’ स्टार शाहरूख खान (46) अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए दुबई गए थे और इसी दौरान अपने बेटी के साथ फुटबाल खेल रहे थे।
किंग खान ने ट्विटर पर लिखा, पसली में चोट लग गई है। छुट्टी के दिन खेलने की योजना खटाई में पड़ गई। अब पढ़ने और वीडियो गेम खेलने में व्यस्त हूं। जब मैं हंसता हूं या सांस लेता हूं तो दर्द होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 16:55