`फेरारी की सवारी` से चमके शरमन जोशी

`फेरारी की सवारी` से चमके शरमन जोशी


मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अभिनीत `फेरारी की सवारी` बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय कर रही है। पहले तीन दिन में ही 10 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। दर्शक शरमन के अभिनय और फिल्म की कहानी को बेहद पसंद कर रहे हैं।

वैसे शरमन फिल्मी दुनिया के लिए अजनबी नहीं हैं, वह बीते जमाने के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दामाद और अभिनेत्री मानसी जोशी के भाई हैं। मानसी अभिनेता एवं फिल्मकार रोहित रॉय की पत्नी हैं। इसके बाद भी शरमन का मानना है कि फिल्म उद्योग में अपने पांव जमाने के लिए रिश्ते नाते नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा काम आती है। शरमन ने 13 सालों में 19 फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में कई अभिनेता रहे हैं। `लाइफ इन ए मेट्रो`, `रंग दे बसंती`, `गोलमाल` और `थ्री इडियट्स` जैसी फिल्मों में शरमन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

`फेरारी की सवारी` में शरमन पहली बार फिल्म में एकमात्र नायक हैं। इस फिल्म का विषय थोड़ा अलग है और पारम्परिक बॉलीवुड फिल्मों की तरह कोई नायिका भी नहीं है। इस फिल्म के निर्देशक राजेश पुष्कर हैं। निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए कोई बड़ी बात थी तो यह कि इसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं।
शरमन ने बताया कि इस फिल्म को मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त और अनिल कपूर द्वारा पसंद की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी सिनेमा उद्योग पिछले कुछ वर्षों में बहुत विकसित हुआ है, छोटे बजट की बहुत सी फिल्में अच्छी सफलता प्राप्त कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 23:50

comments powered by Disqus