Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 17:59
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का कहना था कि उन्हें अतीत में रहने की आदत नहीं। करीब 40 साल पहले फिल्म `आनंद` में जहां काका ने बाबू मोशाय यानी अमिताभ बच्चन के लिए एक संदेश टेप किया था, वहीं वास्तविक जिंदगी में भी रिकॉर्ड किया गया मैसेज हाल ही में उनके चौथे पर सुनाया गया।
सुपर स्टार ने अपने संदेश में कहा- `मेरे प्यारे दोस्तो, भाइयों और बहनों ! अतीत में रहने की आदत नहीं है मुझे। हमेशा भविष्य के बारे में ही सोचना पड़ता है। जो दिन गुजर गया है, बीत गया है उसका क्या सोचना लेकिन जब जाने-पहचाने चेहरे अनजान सी एक महफिल में मिलते हैं तो यादें वापस ताजा हो जाती हैं। दोस्तों ! आपका एक हिस्सेदार मैं भी हूं और आप का यह प्यार था कि आप अपना कीमती वक्त निकालकर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद हुए। मैं यही कहूंगा कि बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद और मेरा बहुत-बहुत सलाम।
मालूम हो कि राजेश खन्ना का 18 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया था। उनके निधन पर सबने अलग-अलग अंदाज में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी लेकिन इन सबमें राजेश खन्ना के बाबू मोशाय यानी बिग बी अमिताभ बच्चन ने सबसे अलग अपनी श्रद्धांजलि में कहा था, `बॉलीवुड में सुपर स्टार एक ही था, एक ही है और एक ही रहेगा और उसका नाम है राजेश खन्ना।`
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 17:59