फैजल बना डांस का सिकंदर, जीत ली DID ट्रॉफी

फैजल बना डांस का सिकंदर, जीत ली DID ट्रॉफी

फैजल बना डांस का सिकंदर, जीत ली DID ट्रॉफीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: प्रिंस की पलटन के फैजल खान ने ज़ी टीवी पर प्रसारित होनेवाले डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अतिम पांच प्रतियोगियों में फैजल खान, राघव के रॉकस्‍टार्स रोहन परकाले और सौम्‍या राय, कृति के क्रैकर्स से ओम छेत्री, नीरव के निंजाज से जीतदास शामिल थे।

प्रिंस की पलटन के फैसल खान एक शानदार डांसर हैं और दमदार डांस की बदौलत उसने खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुंबई में हुए ऑडिशन के दौरान फैसल की प्रस्‍तुति देख मास्‍टर गीता की आंकों से आंसू छलक पड़े थे।

फैजल के पिता मुंबई में ऑटो रिक्‍शा चलाते हैं। उन्‍होंने फैसल को डीआईडी तक पहुंचाने में बहुत सहयोग किया। ऑडिशन के समय से ही इसने जजेज को काफी इम्प्रेस कर रखा था। बॉलीवुड के सितारों ने भी इनके परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया।

First Published: Monday, August 13, 2012, 16:59

comments powered by Disqus