Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 11:49

लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनीस ने कहा है कि वह एनिमेटेड कॉमेडी सिरीयल ‘फैमली गॉय’ में काम करना नहीं छोडेंगी।
शोविज स्पाई की खबरों के मुताबिक, पिछले दशक में हिट टीवी कार्यक्रम में मेग ग्रिफीन के लिए अपनी आवाज देने वाली 28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, `करियर संबंधी व्यस्तता के बावजूद मैं इस कार्यक्रम को नहीं छोडूंगी।`उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि ‘फैमली गॉय’ मेरे जीवित रहने तक प्रसारित होती रहेगी। मुझे उसमें काम करना अच्छा लगता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 11:49