Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:46

मुम्बई : थ्रिलर फिल्म `जिस्म-2` से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाली पोर्न स्टार सन्नी लियोन ने अब `फैमिली ड्रामा` फिल्म करने की इच्छा जताई है।
सन्नी ने कहा, मैं चाहती हूं कि मेरी अगली फिल्म `फैमिली ड्रामा` हो। मैं एक पारिवारिक फिल्म करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि चीजें यदि समय पर होती रहीं तो मेरी अगली फिल्म में कॉमेडी और `फैमिली ड्रामा` होगी।
सन्नी वर्ष 2011 में आई `रागिनी एमएमएस` का पार्ट-2 कर रही हैं। `जिस्म-2` के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म होगी।
उन्होंने कहा, `फैमिली ड्रामा` के लिए कुछ निर्देशकों ने मुझे कुछ भूमिकाओं की पेशकश की है। निर्देशकों से बातचीत चल रही है। मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन मैं वास्तव में एक `फैमिली ड्रामा` करना चाहती हूं।
First Published: Monday, September 10, 2012, 17:00