Last Updated: Friday, January 25, 2013, 17:41

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक साल में 202.8 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फोर्ब्स इंडिया की ओर से जारी 100 भारतीयों की सेलिब्रिटी सूची में अव्वल हैं।
इस सूची में अभिनेता सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं ,वहीं भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं।
फोर्ब्स इंडिया के आकलन के अनुसार शाहरूख खान ने अक्तूबर 2011 से सितंबर 2012 के बीच 202.8 करोड़ रुपये कमाए। सलमान की अनुमानित आय 144.2 करोड़ रुपये रही वहीं धोनी की कमाई इस दौरान 135.16 करोड़ रुपये रही।
पत्रिका के अनुसार कि लोकप्रियता और प्रसिद्धि के मामले में सलमान खान और धोनी दोनों ही शाहरुख से आगे हैं लेकिन अपनी कमाई के चलते किंग खान अव्वल रहे हैं जिसमें विशेष रूप से ब्रांडों के विज्ञापन से होने वाली भारी भरकम कमाई है।
सूची में पहले 10 सेलिब्रिटी में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और कैटरीना कैफ भी शामिल हैं।
इस सूची में आय और लोकप्रियता के आधार पर जगह बनाने वाली शख्सियतों में अधिकतर 30 से 50 वर्ष की आयु के हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा समेत 12 युवाओं ने पहले 50 लोगों में जगह बनाई है। इस सूची में सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी सायना हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 17:41