Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 04:34
लंदन: अभिनेता देव पटेल ने कहा है कि उनकी स्लमडॉग मिलिनेयर की अभिनेत्री और अपनी गर्लफ्रेंड फ्रीडा पिंटो से शादी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी उम्र अभी शादी के लायक नहीं है।
डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, डैनी बोयले की वर्ष 2008 में आयी ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म के सेट पर 21 वर्षीय अभिनेता की मुलाकात भारतीय मूल की अभिनेत्री से हुयी थी। तभी से दोनो डेटिंग कर रहे हैं।
ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है और शादी करने वाले हैं। पटेल ने कहा ‘नहीं, हम लोगों ने सगाई नहीं की है। मैं 21 साल का हूं। हमारे बारे में अफवाहें बहुत हैं लेकिन हम सिर्फ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 10:04