बंगाल के ब्रांड को बढ़ाने में लगेगा वक्त: शाहरुख

बंगाल के ब्रांड को बढ़ाने में लगेगा वक्त: शाहरुख

बंगाल के ब्रांड को बढ़ाने में लगेगा वक्त: शाहरुखकोलकाता : पश्चिम बंगाल को देश के बुद्धिजीवियों का केंद्र बताते हुए राज्य के ब्रांड दूत और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को कहा उन्हें बंगाल के ब्रांड को उभारने में थोड़ा वक्त लगेगा। कोलकाता में एक प्रचार के दौरान शाहरुख ने कहा कि कभी-कभी कुछ चीजें पूरी होने से पहले कुछ समय लेती हैं। बंगाल का ब्रांड दूत होने के नाते मैं इसके ब्रांड को बढ़ाने के लिए लोगों से मिलना, बैठना और प्रयास करना चाहूंगा।

47 वर्षीय अभिनेता उनकी फिल्म `जब तक हैं जान` के प्रचार और 18 वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए सह-अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ कोलकाता आए हैं।

शाहरुख का कहना है कि निवेश पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है और यह वक्त के साथ बढ़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 18:30

comments powered by Disqus