बंगाल पर शाहरूख के वीडियो फिल्म को जापान में मिला पुरस्कार

बंगाल पर शाहरूख के वीडियो फिल्म को जापान में मिला पुरस्कार

बंगाल पर शाहरूख के वीडियो फिल्म को जापान में मिला पुरस्कारकोलकाता : जापानी फिल्म महोत्सव के यात्रा संस्मरण खंड में शाहरूख खान अभिनीत पश्चिम बंगाल की दो मिनट की वीडियो प्रचार फिल्म को पुरस्कार प्रदान किया गया है। बालीवुड अभिनेता राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फेसबुक पर बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘ब्रांड बंगाल’’ पर बनायी गयी पहली फिल्म ने जापान सरकार द्वारा आयोजित द्वितीय एशिया टीवी एवं फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीता है।

इस फिल्म का निर्देशन बांग्ला फिल्मकार अनिरूद्ध रायचौधरी ने किया है। इस फिल्म में बंगाल की संस्कृति, प्राकृतिक दृश्यों के साथ साथ मौजूदा दौर में प्रगति करने वाले राज्य एवं विभिन्न विकास पहल को शामिल किया गया है। चौधरी ने कहा, यह हमारे लिए काफी उत्साहवर्धक है क्योंकि निर्णायक मंडल ने हमारी फिल्म को पसंद किया। माना जाता है कि यह फिल्म मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिमाग की उपज है। इसमें शाहरूख खान गर्व के साथ कहते हैं, ‘‘बंगाल में कुछ खास बात है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 20:48

comments powered by Disqus