Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 06:05
मुंबई : इस साल ईद के मौके पर फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर सलमान खान से किसी तरह के टकराव से बचने के लिए रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘लुटेरा’ के निर्माताओं ने फिल्म को 26 अक्तूबर को बकरीद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है।
सलमान खान के लिए ईद के मौके पर उनकी फिल्म की रिलीज शुभ मानी जाती है। उनकी वांटेड (2009), दबंग (2010) और बॉडीगार्ड (2011) ने इस त्योहार के मौके पर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
इस साल ईद के मौके पर उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ रिलीज की जाएगी, जिसे आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं और इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ होंगी। संयोग है कि सोनाक्षी के लिए भी ईद भाग्यशाली हो सकती है क्योंकि वह ‘दबंग’ में सफलता का स्वाद चख चुकी हैं। खबरों के मुताबिक सोनाक्षी ने ‘लुटेरा’ के निर्माताओं से कहा था कि यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाए। लेकिन सलमान की ‘एक था टाइगर’ की रिलीज इस दिन होने की घोषणा पहले ही हो चुकी है और फिल्म निर्माताओं ने किसी तरह के टकराव से बचते हुए ‘लुटेरा’ को ईद-उल-अजहा पर प्रदर्शित करने का मन बनाया है।
निर्माता विकास बहल ने कहा, ‘लुटेरा 26 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी, जिस दिन बकरीद है।’ फिल्म का निर्देशन ‘उड़ान’ से ख्याति प्राप्त विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 11:35