बचपन की फोटो में बहन के साथ दिखीं किम कारदाशियां

बचपन की फोटो में बहन के साथ दिखीं किम कारदाशियां

बचपन की फोटो में बहन के साथ दिखीं किम कारदाशियांलॉस एंजिल्सं : रियल्टी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपने बचपन की एक तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में वह अपनी बहन के साथ क्रिसमस के परिधानों में नजर आ रही हैं। एक ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, किम ने यह तस्वीर अपने ब्लॉग पर जारी किया है और छुट्टियों के मौसम के मतलब के बारे में बताया है।

रियल्टी टीवी कलाकार ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाया और आराम किया। वह क्रिसमस के अवसर पर अपने पुराने दिनों को याद करती हैं। किम ने उम्मीद जताई है कि उनके प्रशंसकों ने भी अपने परिवार के साथ शानदार छुट्टी मनाई होगी। क्रिसमस की पूर्व संध्या हमारे लिए साल का सबसे पसंदीदा दिन होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 11:58

comments powered by Disqus