बचपन में कई सालों तक हुआ था मेरा यौन शोषण : अनुष्का शंकर-I was sexually abused: Anoushka Shankar

बचपन में कई सालों तक हुआ था मेरा यौन शोषण : अनुष्का शंकर

बचपन में कई सालों तक  हुआ था मेरा यौन शोषण : अनुष्का शंकरज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को नृशंस गैंगरेप के मद्देनजर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को समाप्त करने के मकसद से एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है।

अनुष्का शंकर ने आपबीती का भी जिक्र करते हुए खुलासा किया है कि मैं खुद भी बचपन में कई सालों तक इसी प्रकार यौन तथा भावनात्मक उत्पीड़न सहती रही हूं। वह भी एक ऐसे व्यक्ति के हाथों, जिस पर मेरे माता-पिता आंख मूंदकर भरोसा करते थे। इसके अलावा मैंने भी अधिकतर अन्य महिलाओं की तरह कई बार छेड़खानी का सामना किया है। इन अश्लील हरकतों में जिनमें मौखिक उत्पीड़न, छूने की कोशिशें शामिल रहीं।

31-वर्षीय अनुष्का शंकर ने वेबसाइट (Change.org) के जरिए महिलाओं और उन्हें चाहने वाले एक अरब लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि इस वेलेन्टाइन डे (14 फरवरी) पर उठो, बाहर निकलो, नाचो और इस तरह की हिंसा को खत्म करने के लिए आवाज उठाओ।

वेबसाइट के मुताबिक वन बिलियन राइजिंग` शीर्षक वाला यह अभियान दरअसल एक वादा है, जो दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों को यह कहने के लिए प्रेरित करेगा कि `बहुत हुआ, अब हिंसा खत्म हो जाए`

इस वेबसाइट पर अनुष्का शंकर का एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वह उन महिलाओं की ओर से बात करती दिखाई देती हैं, जो इसी तरह की यौन हिंसा का शिकार हुई हैं।

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:30

comments powered by Disqus