Last Updated: Friday, April 20, 2012, 03:25
मुंबई : पोलियो टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस बात का ख्याल रखा कि पोलियो टीकाकरण का काम उनके घर में ना छूटे। इस वजह से उनकी पोती बेटी बी को भी पोलियो की दवा पिलायी गयी।
अमिताभ 2005 से यूनिसेफ के पोलियो अभियान के सद्भावना दूत हैं। रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियो जागरूकता अभियान में अपने योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अमिताभ ने अभिषेक और ऐश्वर्या की बच्ची के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी छोटी सी पोती को दो दिन पहले मेरी मौजूदगी में पोलियो की दवा पिलायी गयी।’
अमिताभ ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि लगातार तीन साल तक पोलियो का कोई भी मामला ना आए। हमने अभी केवल एक साल पूरा किया है। मुझे लगता है कि हमें अभी भी लंबी दूरी तय करनी है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 08:55